Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिलें।
इसमें किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाएं रोगी केंद्रित हो। यह ध्यान रखा जाए कि मरीज और उनके परिजनों को जांच, दवा, उपचार सहित अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पडे़।
शुभ्रा सिंह ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को पेशेंट फ्रेण्डली बनाने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर ऑटोमेशन मोड में लाया जाए। संवेदनशील और मानवीय एप्रोच रखते हुए मिशन मोड में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करें। एक्शन प्लान बनाएं और टाइमलाइन निर्धारित कर उस काम को समय पर पूरा करें। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
रोगियों को अब नहीं भटकना पडे़गा
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि रोगियों और उनके परिजनों को रेफरेंस के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आना पड़ता है। आमतौर इसके लिए उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न केवल उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि उपचार में भी देरी होती है। उन्होंने रेफरेंस सुविधा को आगामी तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिलिंग सिस्टम को भी अतिशीघ्र ऑनलाइन करने एवं बार कोड आदि लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि रोगी एवं उनके परिजनों को अस्पताल के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने की परेशानी से मुक्ति मिले।
सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएंगे
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रहे। कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी भवनों में टॉयलेट्स के रखरखाव एवं साफ-सफाई का काम सुलभ संस्था के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही, साफ-सफाई के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने उपचार के लिए आने वाले रोगियों के परिजनों के ठहरने के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए भेजें प्रस्ताव
बैठक में बताया गया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों में जांच एवं उपचार के लिए महंगे उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी के चलते उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाने से रोगियों को इंतजार करना पड़ता है। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आवश्यक मानव संसाधन के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की रिपोर्ट तैयार की जाए।
दवाओं की मांग और आपूर्ति में नहीं रहे गैप
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत दवाओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दवा केंद्रों पर आवश्यक दवा सूची में उपलब्ध दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मांग एवं आपूर्ति की व्यवस्था में कोई गेप नहीं रहे। उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए।
कॉल सेंटर बनाने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव नेे परिसर में रोगी एवं उनके परिजनों के साथ व्यवहार को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि रोगी एवं उनके परिजन बीमारी के कारण पहले से व्यथित होते हैं। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का अच्छा व्यवहार उनके लिए थैरेपी की तरह काम करता है। अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसी भी रोगी या परिजन के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो। उन्होंने अस्पताल में हैल्प डेस्क व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा आगामी समय में इसे कॉल सेंटर के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा