Rajasthan News: सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के मामले में SOG की टीम को बड़ी सफलता मिली है। काफी समय से फरार चल रहे वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शेरसिंह पर भूपेंद्र सारण को 1 करोड़ रुपए में भर्ती पेपर बेचने का आरोप है।

दरअसल, जयपुर के चौमूं स्थित दौला का बास निवासी शेरसिंह मीणा आबूरोड के सरकारी स्कूल में पोस्टेड है। पेपरलीक में नाम आने के बाद से ही फरार चल रहा है। जेल में बंद एक और मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण ने पूछताछ के दौरान शेरसिंह से पेपर खरीदनेकी बात को स्वीकार किया था। जिसके बाद से ही शेरसिंह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

पेपरलीक के मामले फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका और अनिल उर्फ शेर सिंह पर राज्य सरकार ने 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। बता दें कि जेल में बंद आरोपी भूपेन्द्र सारण ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने जयपुर के चौमू निवासी शेर सिंह मीणा से पेपर खरीदा था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें