Rajasthan News: जयपुर. पेपरलीक मामले में तीन दिन पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत के उठाए मुद्दे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए जल्दी ही बड़ी मछलियों के कानूनी शिकंजे में फंसने का दावा किया है.

दिलावर ने गहलोत के ट्वीट पर जबाव देते हुए लिखा कि गहलोत साहब, पेपर लीक प्रकरण में आपकी सरकार ने 70 लाख छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया, कृपया इतनी जल्दी नहीं भूले. आपकी चहेती कुछ बड़ी मछलियां शीघ्र ही कानून की गिरफ्त में आने वाली हैं, इंतजार कीजिए.

गौरतलब है कि गहलोत ने ट्वीट किया था कि पेपरलीक माफिया पूरे देश में सक्रिय है. भाजपा सरकार की लापरवाही और कार्रवाई की मंशा ना होने के कारण दस साल में पेपरलीक माफिया देशभर में मजबूती से फैल गया है. इससे करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड हुआ है. राजस्थान में हमारी सरकार ने पेपरलीक को रोकने के लिए उम्रकैद तक की सजा का कठोर कानून बनाया था. कांग्रेस की गारंटी है कि केन्द्र में सरकार बनने पर पेपरलीक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा कानून बनाया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें