Rajasthan News: प्रयागराज के कुंभ मेले में राजस्थान के कोटा जिले से आए 47 वर्षीय सुदर्शन सिंह की अचानक मृत्यु हो गई। वह मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। सुदर्शन सिंह अपने दोस्त प्रतीक नंदवाना के साथ कुंभ मेले में गए थे।

भजनों पर नाचते समय बिगड़ी तबीयत
प्रतीक नंदवाना ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे सुदर्शन सिंह और वह अमृत स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान सुदर्शन सिंह भजनों पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें घबराहट और थकान महसूस हुई। वह एक गद्दे पर लेट गए, लेकिन इसके बाद उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। प्रतीक नंदवाना ने स्थानीय पुलिस से मदद ली, लेकिन तब तक सुदर्शन सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।
कांग्रेस नेत्री बीना सिंह गहलोत के दामाद थे सुदर्शन सिंह
सुदर्शन सिंह कोटा की कांग्रेस नेत्री स्व. बीना सिंह गहलोत के दामाद थे। बीना सिंह गहलोत “कर्मयोगी सेवा संस्थान” से जुड़ी हुई थीं। उनके परिवार को सुदर्शन सिंह की मृत्यु के बारे में जानकारी दी गई और संस्था के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।
कुंभ मेला पुलिस ने शव को कस्टडी में लिया
कुंभ मेला पुलिस ने सुदर्शन सिंह के शव को अपनी कस्टडी में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने प्रतीक नंदवाना से पूरी जानकारी ली और शव को एंबुलेंस के जरिए कोटा भेजने की तैयारी की। कोटा में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद से परिवार और परिचितों में शोक का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखीसराय, कहा- 243 सीटों पर लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव
- ‘मुझे आप दोनों पर गर्व है…’, भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- लाखों निर्दोष लोग मारे जाते
- होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग: नियमों को ठेंगा दिखाकर किया जा रहा इस्तेमाल, खाद्य पदार्थों को भी खुले में रख दे रहे बीमारी को न्योता
- सुशासन तिहार में युवा ने मांगी दुल्हन, कहा- तलाकशुदा, विधवा या नहीं तो अनाथ गरीब कन्या ही दिला दो, महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी दिया जवाब लाजवाब…
- मुरादाबाद में रेल हादसा! ट्रेन के हुए दो हिस्से, रामगंगानदी के पुल पर हुआ हादसा