Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बीती रात अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान माहौल गरमा गया। बहस इतनी बढ़ गई कि स्पीकर वासुदेव देवनानी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। गुस्से में स्पीकर ने कागज फेंकते हुए कहा, “आप ही चला लो विधानसभा, मैं तो चला।”

क्या था पूरा मामला?
मामला तब बढ़ा जब उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जवाब देने के लिए स्पीकर ने नाम पुकारा। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई और कहा कि अब तक तीन विधायक अपनी बात नहीं रख पाए हैं, उन्हें भी दो-दो मिनट का समय दिया जाए। स्पीकर ने इसका विरोध किया, जिस पर जूली ने भी पलटवार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई।
स्पीकर का गुस्सा, कहा- “फर्क कैसे नहीं पड़ता?”
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि “विधायकों को बोलने दीजिए, इससे क्या फर्क पड़ता है?” इस पर स्पीकर देवनानी नाराज हो गए और कहा, “फर्क कैसे नहीं पड़ता?” फिर उन्होंने गुस्से में कागज फेंकते हुए कहा, “फिर आप ही चला लो विधानसभा, मैं तो चला,” और आसन से उठकर जाने लगे।
इस पर जूली ने जवाब दिया, “आप नाराज क्यों होते हैं? हमने तो सिर्फ विधायकों को बोलने देने की बात कही है।”
गुस्सा शांत होने के बाद 3 विधायकों को मिला मौका
कुछ देर बाद स्पीकर का गुस्सा शांत हुआ और वे वापस अपनी सीट पर बैठे। फिर उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायकों को बोलने का मौका दिया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के चलते सदन का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन बाद में कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ी।
पढ़ें ये खबरें
- महाकाल के दरबार में एक्टर्स का जमावड़ा: ‘छावा’ फेम दिव्या दत्ता ने नंदी हाल में बैठकर किए दर्शन, कल पति के साथ पहुंची थी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा
- आतंकी मुस्लिम ही क्यों होते हैं? बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने दागा सवाल तो मैदान में कूदी महबूबा मुफ्ती, दिया ये जवाब
- बेंगलुरु जेल से एक और VIDEO वायरल, पार्टी ऑल नाइट के नारे के साथ कैदी करते दिखे डांस-शराब पार्टी ; पहले वीडियो में ISIS आतंकी फोन इस्तेमाल करता दिखा था
- पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
- एनडीए या महागठबंधन? बिहार की ये 24 सीटें तय करेंगी सत्ता और सरकार की दिशा, दांव पर कई दिग्गजों की साख
