Rajasthan News: राजस्थान महिला विद्यालय की पूर्व छात्रा परिषद की ओर से होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है. 05 से 08 फरवरी तक हर उम्र की महिलाएं मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी. पूर्व छात्रा परिषद की संरक्षक डॉ.पुष्पा कोठारी ने बताया कि खेल उत्सव का शुभारंभ आरएमवी उदयपुर में सुबह 11 बजे होगा. आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

इन खेलकूद गतिविधियों में 25 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है. महिलाओं में प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर खासा उत्साह है. बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं केरम में महिलाएं अपना हुनर दिखाएंगी. प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग की विजेता को 21 सौ, उप विजेता को 1100 रुपए व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जयपुर, मुंबई, भरतपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों से महिलाएं हिस्सा लेने आएंगी. इसमें 65 वर्ष की महिलाएं भी शामिल है. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को रीना राठौड़ की ओर से आकर्षक प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

टेबिल टेनिस के लिए महिमा सरूपरिया, डॉ.तारा व्यास, बैडमिंटन के लिए दामिना चौधरी, श्वेता नानवटी और कैरम प्रतियोगिता के लिए पूर्णिमा बाकोडिया, उमा सोनी, कंचन सोनी को जिम्मेदारी सौँपी गई है. प्रतियोगिता में निर्णायक पुष्पा कोठारी, संगीता शर्मा, अनीता भाणावत, विकास सिंघवी, ललिता मेहरा होंगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें