Rajasthan News: राजसमंद में सोमवार को नये डेयरी प्लान्ट का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अपने उद्बोधन में दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में वृद्वि हेतु उन्नत नस्ल के पशु क्रय कर पशु पालन व्यवसाय करने और बेटी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
राजसमंद जिले के दुग्ध उत्पादकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिये प्रतिबद्व है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाला अनुदान दो रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इस मद में अब तक प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को 1100 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया जा चुका है। आरसीडीएफ और जिला दुग्ध संघों द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय प्रयासों के साथ-साथराज्य सरकार की दुग्ध उत्पादकों के हित में शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं की वजह से राजस्थान आज दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देशभर में अव्वल है।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कृषि एवं पशु पालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने अच्छी नस्ल के पशुधन और पशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि पशुओं को महामरी से बचाया जा सके। जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हो सकेगी एवं प्रदेश का किसान कुशल बन सकेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने दुग्ध उत्पादकों से आरसीडीएफ और सहकारी डेयरियों से जुड़कर दूध का उचित मूल्य प्राप्त करने तथा ब्याज मुक्त ऋण योजना का लाभ लेने का आहवान किया। दुग्ध संघ के प्रबन्ध संचालक नटवर सिंह चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दुग्ध समितियों को वर्ष 2021-22 का 52 लाख रुपये का शुद्व लाभ लाभांश के रुप में वितरित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री आजिविका ऋण योजना के अन्तर्गत पांच चयनित दुग्ध उत्पादकों को 50-50 हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चैक भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नये राजसमंद जिला दुग्ध संघ का गठन किया गया है। राजसमंद में 40 बीघा जमीन पर 48 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का अत्याधुनिक डेयरी प्लान्ट लगाया जायेगा, जिसकी क्षमता में विस्तार कर इसे एक लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाया जा सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम नवीन पटनायक ने दी प्रदेशवासियों को सौगात, 26 अत्याधुनिक 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
- सिक्किम बाढ़ में लापता 23 जवानों में से एक था ओड़िशा का बेटा सरोज, 7 महीने पहले हुई थी शादी
- स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई की याचिका, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकील से पूछा ‘याचिका’ को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं… जानिए फिर क्या हुआ
- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: ASI पर तलवार से किया हमला, आरोपी फरार
- एशियन गेम्स 2023 में MP के खिलाड़ियों का जलवा, CM शिवराज ने की हौसला अफजाई