Rajasthan News: ऋषभदेव थाना क्षेत्र उदयपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ढाई साल पहले महिला तांत्रिक के बहकावे में आकर बेटी ने अपनी सौतेली मां का अपहरण कर हत्या कर दी. शव को गोमती नदी किनारे दफना दिया गया. तांत्रिक ने महिला को डायन बताकर यह अपराध करवाया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर नदी किनारे खुदाई करवाई, जहां महिला का कंकाल बरामद हुआ.

कैसे हुआ खुलासा?
ऋषभदेव थाना क्षेत्र के उगमणा कोटड़ा निवासी संगीता को ढाई साल पहले रात के समय तीन-चार लोगों ने अपहरण कर लिया था. अगले दिन पति सुखलाल ने थाने में Kidnapping Case दर्ज कराया. पुलिस ने जांच में सुखलाल की पूर्व पत्नी के बेटों से पूछताछ की. मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.
महिला तांत्रिक का षड्यंत्र
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुखलाल का बड़ा बेटा कन्हैयालाल (27) अक्सर बीमार रहता था. इसके लिए वह भोराई घाटा क्षेत्र की एक महिला तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बच्चे की बीमारी का कारण उसकी सौतेली मां संगीता को बताया और उसे डायन करार दिया.
हत्या की साजिश
हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने घटना स्थल को चिह्नित किया और योजना बनाई. एक महीने बाद संगीता का अपहरण कर उसे मारकर गोमती नदी किनारे दफना दिया गया. मौके पर Occult Practices (तंत्र क्रिया) भी की गई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने संगीता के अपहरण और हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है. मुख्य आरोपी तांत्रिक, कन्हैयालाल, अनिल, फूलबा, और वाहन चालक में से कुछ फरार हैं. पुलिस ने नदी किनारे खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है.
क्या कहा अधिकारियों ने
पुलिस का कहना है कि यह मामला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ Murder Case और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. यह घटना समाज में अंधविश्वास और तांत्रिक प्रथाओं के खतरनाक प्रभाव को उजागर करती है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें ये खबरें
- IMF Bailout For Pak: भारत की आपत्ति के बावजूद IMF ने पाक को दिया एक बिलियन डॉलर का बेलआउट…
- एक गलती और सब खत्म ! बद्रीनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए अलर्ट जारी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चेताया
- भारत-पाक तनाव के बीच सिद्धिविनायक मंदिर का बड़ा फैसला, नारियल और फूलों के हार पर रोक
- Jamui Crime News : विवाद के बाद युवक पर जानलेवा हमला, एक दर्जन लोगों ने की बेरहमी से पिटाई
- Operation Sindoor Morning Update: पाकिस्तान के ‘ऑपरेशन बनयान उल मर्सूस’ का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन एयरबेस पर दागी मिसाइलें, पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने बुलाई परमाणु कमान निकाय की बैठक…