Rajasthan News: जयपुर में आबकारी विभाग ने बुधवार शाम जवाहर सर्किल स्थित मैरियट होटल के डायनोसिस बार में कार्रवाई की। टीम के अचानक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी सीधे बोतलों के बारकोड और होलोग्राम जांचने में जुट गए.

जांच में पता चला कि ब्लैक लेबल और शिवास जैसी करीब 20 महंगी विदेशी बोतलों पर राजस्थान की देसी शराब ढोला मारू के 56 रुपए वाले स्टिकर चिपकाए गए थे. इसका मतलब साफ था. हरियाणा जैसे राज्यों में विदेशी शराब सस्ती मिलती है क्योंकि वहां टैक्स कम है. होटल ने वही बोतलें बाहर से मंगवाईं. अब इन अवैध बोतलों पर सस्ती देसी शराब का लेबल चिपका दिया गया जिससे सरकारी रिकॉर्ड में ये बोतलें लो-कॉस्ट दिखें. ऐसा करने से 10 हजार वाली बोतलों पर लगने वाला भारी एक्साइज टैक्स बच गया और मुनाफा कई गुना बढ़ गया.
आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह के अनुसार जब टीम ने होटल प्रबंधन से स्टॉक रजिस्टर और खरीद बिल की मांग की तो उनके पास कुछ भी नहीं था. रजिस्टर में इन बोतलों की एंट्री तक नहीं मिली. शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि शराब पड़ोसी राज्यों से टैक्स बचाने के इरादे से मंगाई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग बार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया में जुट गया है और इसके संचालक पर कार्रवाई तय है.
पढ़ें ये खबरें
- खैरागढ़ महोत्सव 2025 का भव्य समापन: शास्त्रीय संगीत और लोकनृत्य से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
- आज लखनऊ में धूम मचाएंगे हनी सिंह, युवा उत्सव में करेंगे परफॉर्म, उमड़ सकती है भारी भीड़
- भाजपा नेता और उनके भाई पर जानलेवा हमला: 7 बीघा पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे के लिए बदमाशों ने की मारपीट, दहशत फैलाने की जमकर फायरिंग
- दिल्ली में पकड़ाया चीन और तुर्की में बने हाई-टेक वेपन्स का जखीरा, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए थे, लॉरेंस और बमबीहा गैंग को सप्लाई होनी थी
- Royal Wedding@Udaipur : ‘झुमका गिरा रे…’ गर्लफ्रेंड संग थिरके डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जानिए आज कौन-कौन से होने हैं कार्यक्रम…
