Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार भी बदमाशों के खिलाफ एक्शन पर उतर आई है। जोधपुर के बिलाड़ा के लांबा गांव के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने एक महिला की धारदार हत्यार से निर्मम हत्या कर दी थी।

जिसके बाद आरोपी अनिल विश्नोई के घर पर आज बुलडोजर चला दिया गया है। बताया जा रहा है कि अनिल बिश्नोई के मकान का कुछ हिस्सा सड़क पर था जो PWD द्वारा चिन्हित किया गया था। आरोपी के परिजनों ने के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत थी। जिसके बाद राजस्थान सरकार ने बुलडोजर वाली कार्रवाई की है।

ऐसी जानकारी है कि राजस्थान के जोधपुर में संभवतः ऐसी पहली कार्रवाई है जिसमें आरोपी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। दरअसल बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लांबा गांव में 23 दिसंबर को आरोपी दो युवक अनिल विश्नोई और साहिल चोरी करने की नीयत से अंजली देवी उर्फ अंजू (25) विवाहिता के घर में घुसे थे। इसपर मृतका ने आवाज लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने अंजू पर हमला कर दिया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें