Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य के कई जिलों में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर निकायों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि शहर की सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं को हटाया जाए, लेकिन इस दौरान उन्हें न्यूनतम शारीरिक नुकसान पहुंचे।

जस्टिस कुलदीप माथुर और जस्टिस रवि चिरानिया की खंडपीठ ने आदेश में कहा कि अगर कोई व्यक्ति नगर निकायों को इस काम से रोकता है, तो अधिकारी ऐसे लोगों पर FIR दर्ज कर सकते हैं, क्योंकि यह लोक सेवकों को उनके कर्तव्य पालन से रोकना है।
शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था
अदालत ने नगर निगमों को निर्देश दिया कि वे टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी करें, जहां नागरिक आवारा पशुओं की शिकायत दर्ज करा सकें। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक आस्था, भावनाओं या पशु प्रेम के कारण उन्हें खाना खिलाना चाहता है, तो यह गतिविधि नगर निकाय या निजी संगठनों के आश्रय स्थलों, गौशालाओं या मवेशी तालाबों में की जाए।
जोधपुर और हाईवे पर विशेष कार्रवाई
कोर्ट ने नगर निगम जोधपुर को आदेश दिया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जिला न्यायालय परिसर से आवारा पशुओं को प्राथमिकता के साथ हटाया जाए, क्योंकि यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिया गया कि वे हाईवे पर नियमित गश्त करें और आवारा पशुओं को हटाकर यातायात सुचारू रखें। मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।
पढ़ें ये खबरें
- CJI गवई ने वकील को फटकार लगाई; बोले- याद कीजिए कि उस समय आपको किसने बचाया था? राज ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने वाली याचिका खारिज की
- Bastar News Update: अधूरे केशकाल बाईपास के लिए फिर होगा टेंडर… ऊंचाई वाले इलाके में लगा सोलर पावर प्लांट… पशुओं का टीकाकरण बढ़ाएगा दूध उत्पादन…
- Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: 10 करोड़ के टेंडर में गड़बड़ी… डॉक्टरों की लापरवाही मामले में हर एंगल से होगी जांच…
- बिहार में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, कई पुलिसकर्मी भी घायल
- फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को संभाग आयुक्त का नोटिस: 25 अगस्त तक देना होगा जवाब, नहीं तो पार्षदी होगी निरस्त