Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वार्ता की। इस वार्ता के दौरान ही समाधान का रास्ता निकला गया।

खाचरियावास ने बता दें कि वैट के आंकलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस चर्चा के बाद से पेट्रोल पंप खुलने लगे हैं। मंत्री खाचरियावास के साथ वार्ता के बाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वैट के आंकलन के लिए एक कमेटी के गठन और समाधान निकालने के आश्वासन दिए जाने के बाद ही हड़ताल स्थगित की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें