Rajasthan News: जिले के पादरड़ी गांव में शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल में 350 बच्चों के लिए अब मात्र 6 शिक्षक रह गए हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हाल ही में स्कूल के संस्कृत शिक्षक रामसिंह मीणा का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे यह स्थिति और गंभीर हो गई है।

10 में से 4 शिक्षक हुए ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, स्कूल में कुल 10 शिक्षक थे, जिनमें से 4 का हाल ही में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस स्थिति से न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
परीक्षाएं नजदीक, शिक्षक नहीं
राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध जताया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस नहीं लाया गया और नई नियुक्तियां नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

