Rajasthan News: जिले के पादरड़ी गांव में शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल में 350 बच्चों के लिए अब मात्र 6 शिक्षक रह गए हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हाल ही में स्कूल के संस्कृत शिक्षक रामसिंह मीणा का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे यह स्थिति और गंभीर हो गई है।

10 में से 4 शिक्षक हुए ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, स्कूल में कुल 10 शिक्षक थे, जिनमें से 4 का हाल ही में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस स्थिति से न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
परीक्षाएं नजदीक, शिक्षक नहीं
राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध जताया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस नहीं लाया गया और नई नियुक्तियां नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान
