Rajasthan News: जिले के पादरड़ी गांव में शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल में 350 बच्चों के लिए अब मात्र 6 शिक्षक रह गए हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हाल ही में स्कूल के संस्कृत शिक्षक रामसिंह मीणा का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे यह स्थिति और गंभीर हो गई है।
10 में से 4 शिक्षक हुए ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, स्कूल में कुल 10 शिक्षक थे, जिनमें से 4 का हाल ही में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस स्थिति से न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
परीक्षाएं नजदीक, शिक्षक नहीं
राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध जताया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस नहीं लाया गया और नई नियुक्तियां नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार और गन बनाने का उपकरण बरामद
- छत्तीसगढ़ : NSG की टीम ने पीटीएस माना में PSO और पुलिस वाहन चालकों को दिया प्रशिक्षण, आपातकालीन ड्रिल का हुआ प्रदर्शन
- Mahakumbh 2025: चौबीसो घंटे खड़े रहना, खड़े-खड़े ही सोना, दिन में एक बार भोजन और कठिन तप, विश्व कल्याण के लिए ऐसे तप कर रहे हैं ये बाबा
- मुख्यमंत्री साय ने ”छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट” में देश के जाने माने उद्योगपतियों से की मुलाक़ात, राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी और पर्यटन के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर की चर्चा
- नेताजी की जयंती पर बच्चों से मिले PM मोदी: स्टूडेंट्स से पूछा- लंच बॉक्स लाए हो: ‘हंसकर कहा’- मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही ; देखें Video