Rajasthan News: जिले के पादरड़ी गांव में शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल में 350 बच्चों के लिए अब मात्र 6 शिक्षक रह गए हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हाल ही में स्कूल के संस्कृत शिक्षक रामसिंह मीणा का भी ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे यह स्थिति और गंभीर हो गई है।

10 में से 4 शिक्षक हुए ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, स्कूल में कुल 10 शिक्षक थे, जिनमें से 4 का हाल ही में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस स्थिति से न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
परीक्षाएं नजदीक, शिक्षक नहीं
राजस्थान शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध जताया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस नहीं लाया गया और नई नियुक्तियां नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- योगी सरकार ने मुंबई में लॉन्च किया UPITS 2025 का मेगा रोडशो, UP के उत्पादों को मिलेगी नई पहचान
- बारिश का कहर : मकान की दीवार भरभराकर गिरी, मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत
- AAP विधायक कुलवंत सिंह ने PCA सचिव पद से दिया इस्तीफा, कुछ दिन पहले ही संभाला था पद
- सेवानिवृत्त IAS बिपिन मांझी को छत्तीसगढ़ सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर किया नियुक्त
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना का किया लोकार्पण, गुना जिले में 30 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित