Rajasthan News: केंद्र सरकार के नए नियम लागू होने के बाद राजस्थान में अब किसी भी मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेने के लिए डीजीपी की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई है। बीते साढ़े तीन महीनों से यह प्रक्रिया लागू है, जिससे सर्विलांस की रफ्तार धीमी हो गई है।

अब हर महीने सिर्फ 15 नंबर ही सर्विलांस पर
पहले डीजीपी के अलावा डीजी एसीबी, डीजी-एडीजी आईबी, एडीजी एसओजी-एटीएस, एडीजी प्रथम, सभी रेंज आईजी और जयपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नर को भी मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लेने का अधिकार था। लेकिन अब उन्हें डीजीपी को फाइल भेजकर अनुमति लेनी होती है। इस बदलाव के कारण अब हर महीने औसतन 15 मोबाइल नंबर ही सर्विलांस पर लिए जा रहे हैं, जबकि पहले प्रतिदिन 5 से 10 नंबर सर्विलांस पर लगाए जाते थे।
डीजीपी की अनुमति अनिवार्य, एसओपी का इंतजार
नए नियमों के तहत डीजीपी की मंजूरी के बिना कोई भी नंबर सर्विलांस पर नहीं लिया जा सकता। कानून के अनुसार राज्य सरकार अन्य अधिकारियों को भी अधिकृत कर सकती है, लेकिन इसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनानी जरूरी है। फिलहाल, गृह विभाग इस पर मंथन कर रहा है, लेकिन एसओपी अभी तक तैयार नहीं हुई है।
सर्विलांस समीक्षा समिति में बदलाव
अब सर्विलांस मामलों की समीक्षा के लिए गठित समिति में मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे, जबकि विधि सचिव सदस्य होंगे। गृह सचिव को समिति में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह किसी अन्य विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी को सदस्य बनाया जाएगा। यह समिति हर दो महीने में बैठक करेगी और यदि किसी सर्विलांस आदेश में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उसे निरस्त कर रिकॉर्डिंग डिलीट करने का आदेश भी दे सकती है।
नए नियमों से सर्विलांस प्रक्रिया धीमी
राजस्थान ही नहीं, केंद्र सरकार में भी इसी प्रकार की समिति बनाई गई है, जिसमें मंत्रिमंडल सचिव, विधि सचिव और दूरसंचार विभाग के सचिव सदस्य होंगे। नए नियमों के चलते एसीबी और एटीएस-एसओजी जैसी एजेंसियों को सर्विलांस की अनुमति लेने में अधिक समय लग रहा है, जबकि इन्हें तत्काल जरूरत पड़ती है।
डीजीपी यू.आर. साहू ने बताया कि नए नियमों के तहत सर्विलांस के लिए पत्रावलियां डीजीपी कार्यालय में आ रही हैं। उनमें उपयुक्त कारण बताए जाने पर नियमानुसार सही मामलों को मंजूरी दी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- जन्मदिन बना जी का जंजालः तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर, 2 की चली गई जान
- CG CRIME : हेरोइन बेचने ग्राहक की तलाश करते 2 युवक गिरफ्तार, 12 लाख का चिट्टा और 53 हजार कैश जब्त
- Bihar Top News : ट्रेन के इंजन में लगी आग, सड़क हादसों से भरा रहा शनिवार का दिन, पाकिस्तानी सिम से लोगों से ठगी,जीवेश मिश्रा ने नीतीश और सम्राट चौधरी का बताया अभिनेता,लड़के को देखकर लट्टू हुआ दूसरा लड़का, अक्षरा सिंह को अदालत में क्यों बुलाया पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक पर…
- ग्वालियर में टेली-मेडिसिन सेवा की शुरुआत, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल बोले- अब घर बैठे दूरस्थ अंचलों को मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टर्स के परामर्श
- CG News : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सालभर से एनीमिया से थी बीमार