![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव, रामेर तालाब की रहने वाली पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला मीणा की गेंदबाजी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। सुशीला बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं, और उनकी गेंदबाजी का एक्शन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी मेल खाता है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला का वीडियो साझा कर उनकी गेंदबाजी की तारीफ की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/12/Sachin-Tendulkar-1024x576.jpg)
सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की प्रतिक्रिया
सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए सुशीला के गेंदबाजी एक्शन को जहीर खान के समान बताया। उन्होंने लिखा, “स्मूथ और एफर्टलेस गेंदबाजी का यह एक्शन आपका प्रतिबिंब लग रहा है।” इस पर जहीर खान ने भी प्रतिक्रिया दी, और कहा कि वह पूरी तरह से सचिन की बात से सहमत हैं। उन्होंने सुशीला के गेंदबाजी एक्शन को स्मूथ और प्रभावशाली बताया और कहा कि वह पहले से ही शानदार प्रतिभा दिखा रही हैं।
सुशीला मीणा एक गरीब परिवार से हैं। उनके पिता रतनलाल मीणा और माता शांति बाई मीणा खेती-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सुशीला का क्रिकेट के प्रति लगाव बचपन से ही था, और बिना किसी पेशेवर कोचिंग के उन्होंने बाएं हाथ की गेंदबाजी में महारत हासिल की। उनके कोच, ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला का गेंदबाजी में गहरा रुचि थी और उन्होंने अपनी मेहनत से इसे निखारा। दो दिन पहले उनके कोच ने सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह वीडियो केवल दो दिनों में 90 मिलियन से अधिक बार देखा गया।
आदित्य बिरला ग्रुप भी आया आगे
सचिन तेंदुलकर की पोस्ट को उद्योगपति समूह आदित्य बिरला ग्रुप ने भी साझा किया है. इसमें लिखा कि वाह, क्या शानदार खोज है। सचिन तेंदुलकर, सुशीला की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता। हमें उनकी यात्रा में समर्थन करने के लिए हमारी #FoursForGood पहल के तहत क्रिकेट प्रशिक्षण देने में खुशी होगी। आइए हम सभी सुशीला के पीछे एकजुट हों और उन्हें चमकने में मदद करें। हम मिलकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
सांसद और राज्य सरकार के मंत्री भी आए आगे
बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने भी सुशीला की तारीफ की और सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। वहीं, राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल और केके बिश्नोई ने भी सुशीला की गेंदबाजी की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पढ़ें ये खबरें
- BREAKING : महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, सेक्टर 18 में हुआ हादसा
- छत्तीसगढ़ को मिला एक और आईएएस, मणिपुर कैडर से किया गया ट्रांसफर…
- CG में 445 पेटी अवैध शराब जब्त : चुनाव में खपाने की थी तैयारी, पेशेवर तस्कर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले – अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जारी रहेगी मुहिम
- Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाएंगी आस्था की डुबकी
- ‘रक्षक नहीं भक्षक बन गई है…’, सुबह-सुबह बिहार पुलिस और CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव, जानें पूरा मामला?