Rajasthan News: मण्डोर थानान्तर्गत मघजी की घाटी स्थित किराए के एक कमरे में पार्टी के दौरान स्मैक पीने के बाद एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजन ने पांच साथियों पर अंदेशा जताकर सोमवार को हत्या का मामला दर्ज कराया.
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि ओसियां निवासी सुल्तान (24) पुत्र मोहम्मद रशीद की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. वह मघजी की घाटी स्थित राहुल के कमरे में सुबह मृत पाया गया. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं है. एफएसएल ने शव और कमरे की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए.
शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के रिश्तेदार मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद हनीफ ने महिपाल, प्रेम पुत्र पुखराज भाकर, राहुल पुत्र झूमरराम, अरुणराम पुत्र सोहनलाल और हरभजन पुत्र सगाराम पर हत्या का अंदेशा जताकर एफआईआर दर्ज कराई है. पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पार्टी में दोस्तों ने जमकर पी थी स्मैक
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक कैटरिंग का कार्य करते हैं. मघजी की घाटी में राहुल के कमरे पर रात को पार्टी थी. जिसमें राहुल के अलावा चार अन्य युवक और मृतक सुल्तान शामिल होने आया था. हरभजन के अलावा पांचो युवकों ने पार्टी में जमकर स्मैक पी थी. इसके बाद सभी सो गए. सुबह सुल्तान मृत पाया गया था. मौके पर स्मैक के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस को अंदेशा है कि नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्य ओपन स्कूल की डिप्टी सेकेट्री को हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रतिनियुक्त समाप्त करने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक, सचिव को दिया ये आदेश…
- छत्तीसगढ़ के इस धान खरीदी केंद्र में 6 हजार 768 बोरा फर्जी खरीद का मामला उजागर, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- बिजली विभाग के AE ने किसान पर बरपाया कहर, कॉलर पकड़ खेत से सड़क तक घसीटा, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं का दल रवाना, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
- सच में प्यार अंधा होता है: 6 बच्चों की मां भिखारी पर हार बैठी दिल, परिवार छोड़ प्रेमी के साथ हुई नौ दो ग्यारह, ऐसे शुरू हुई दोनों की ‘LOVE STORY’