Rajasthan News: मण्डोर थानान्तर्गत मघजी की घाटी स्थित किराए के एक कमरे में पार्टी के दौरान स्मैक पीने के बाद एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजन ने पांच साथियों पर अंदेशा जताकर सोमवार को हत्या का मामला दर्ज कराया.
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि ओसियां निवासी सुल्तान (24) पुत्र मोहम्मद रशीद की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. वह मघजी की घाटी स्थित राहुल के कमरे में सुबह मृत पाया गया. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं है. एफएसएल ने शव और कमरे की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए.
शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के रिश्तेदार मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद हनीफ ने महिपाल, प्रेम पुत्र पुखराज भाकर, राहुल पुत्र झूमरराम, अरुणराम पुत्र सोहनलाल और हरभजन पुत्र सगाराम पर हत्या का अंदेशा जताकर एफआईआर दर्ज कराई है. पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पार्टी में दोस्तों ने जमकर पी थी स्मैक
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक कैटरिंग का कार्य करते हैं. मघजी की घाटी में राहुल के कमरे पर रात को पार्टी थी. जिसमें राहुल के अलावा चार अन्य युवक और मृतक सुल्तान शामिल होने आया था. हरभजन के अलावा पांचो युवकों ने पार्टी में जमकर स्मैक पी थी. इसके बाद सभी सो गए. सुबह सुल्तान मृत पाया गया था. मौके पर स्मैक के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस को अंदेशा है कि नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धान की क्वालिटी सही नहीं बताकर मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद सहकारिता उपायुक्त ने मामले में लिया संज्ञान, नोटिस जारी
- Saif Ali Khan Attack: FIR की कॉपी आई सामने, स्टाफ ने पुलिस को बताया रात 2 बजे फ्लैट में क्या हुआ? आरोपी ने की थी इतने करोड़ की डिमांड
- मोहन भागवत के बयान पर MP में सियासत: उमंग सिंघार ने RSS प्रमुख पर बोला हमला, कहा- ये शहीदों और उनके परिवारों का अपमान
- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने CM साय की पहल : 5 विशेषज्ञ चिकित्सक और 15 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति, आदेश जारी …
- समस्तीपुर बॉयलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, जांच के दौरान फैक्ट्री को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा