Rajasthan News: अजमेर जिले की जवाजा में तांत्रिक द्वारा एक रोगी का इलाज के नाम पर चिमटे से मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी ने इस मामले में जवाजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजसमंद जिले के फत्ताखेड़ा गांव निवासी जमीला ने पुलिस को जानकारी दी कि पति प्रभू के पास कालादड़ा निवासी रणवीर सिंह का फोन आया और उसे नरबदखेड़ा बुलाया। जहां आरोपी रणवीर ने उसके पति प्रभू व उसके भतीजे को जादू टोना करके एक काला धागा दिया। उन्हें अगले दिन सुबह 6 बजे धोकड़ा की धूणी पर आने को कहा। जब उसका पति 23 अप्रैल को वहां पहुंचे तो आरोपी रणवीर भोपा बना हुआ था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था।

जमीला शिकायत में कहा कि उसके पति प्रभू को देखते ही कहा कि काला जादू तेरे उपर हावी है और वह बली मांग रहा है। इतना कहकर आरोपी ने लंबे चिमटे से उसके पति प्रभू पर वार किय। जिसके बाद प्रभू के कान में खून बहने लगा और पीठ पर भी चिमटे का निशान पड़ा। कुछ ही देर बाद प्रभू बेहोश होकर गिर गया तो कुछ लोगों ने इसकी सूचना दी। बेहोशी की हालत में प्रभू को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल ले जाया गया। बाद में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रैफर किया गया। दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है।

जमीला ने आरोपी रणवीर पर भोपा बनकर अंधविश्वास फैलाने व इलाज के नाम पर उसके पति पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमीला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें