Rajasthan News: जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 5 अप्रेल को चूरू में होने वाली चुनावी सभा से पहले बुधवार को जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों की टीम चूरू जिले के हासियावास गांव पहुंची और इसके आस-पास के बड़े एरिया में वॉक-थ्रू सर्वे शुरू कर दिया.

इसी गांव में यमुना के पानी के भराव के लिए 350 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता का रिजर्व वायर बनना है और यहीं से शेखावटी के तीनों जिलों चूरू, सीकर और झुंझुनूं में पानी पहुंचेगा. इस बीच जयपुर में जल संसाधन विभाग और रेलवे के अफसरों की बैठक में रेलवे लाइन के नजदीक से ताजेवाल हैड से पानी की लाइन लाने पर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक उच्च स्तर पर मिले निर्देश के बाद विभाग ने प्रधानमंत्री के चूरू आने से पहले प्रारंभिक सर्वें शुरू किया है. चूरू लोकसभा क्षेत्र से सीकर और झुंझुनूं लोकसभा सीट सटी हुई हैं. इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 24 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव में इनमें से 16 कांग्रेस ने और 17 भाजपा ने जीती थीं.

जबकि, एक सीट बसपा ने जीती थी. भाजपा पीएम की सभा के जरिए चूरू की सभी आठ और झुंझुनूं की चार विधानसभा सीटों को कवर करना चाह रही है. सीकर लोकसभा सीट चूरू से सटी होने के कारण असर यहां भी रहेगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें