Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

बीकानेर और गंगानगर में भीषण गर्मी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि बीकानेर और गंगानगर जिलों में 20 मई तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू चलने की आशंका है। वहीं, अन्य कई हिस्सों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक तेज़ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
कहीं बारिश तो कहीं शुष्क मौसम
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर में बादल गरजे, जबकि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा।
राजधानी जयपुर समेत कई शहर तपे
जयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री और बाड़मेर में 44.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज सतही हवाओं के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। साथ ही, 19 और 20 मई को उत्तरी राजस्थान के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- 05 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा