Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

बीकानेर और गंगानगर में भीषण गर्मी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि बीकानेर और गंगानगर जिलों में 20 मई तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू चलने की आशंका है। वहीं, अन्य कई हिस्सों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक तेज़ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
कहीं बारिश तो कहीं शुष्क मौसम
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर में बादल गरजे, जबकि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा।
राजधानी जयपुर समेत कई शहर तपे
जयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री और बाड़मेर में 44.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज सतही हवाओं के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। साथ ही, 19 और 20 मई को उत्तरी राजस्थान के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- रूसी तट पर शक्तिशाली भूकंप: सुदूर पूर्व में 7.4 तीव्रता के झटके, ‘खतरनाक’ लहरें उठने की संभावना
- दिल्ली में H3N2 Flu: दिल्ली सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने अफवाहों से बचने और सावधानी बरतने की अपील
- गोलियों की गूंज से दहल रहा बिहार, अपराधियों को नहीं है कोई डर, लाली की हत्या पर पप्पू यादव और तेजस्वी ने उठाए सवाल
- Rajasthan News: राजस्थान में 15 सितंबर के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, कई हिस्सों में लौट सकती है बारिश
- Raipur Breaking News : साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस