Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जयपुर डिस्कॉम के टेंडरों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। नागर ने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

टेंडर घोटालों की होगी उच्च स्तरीय जांच
हीरालाल नागर ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान 42 ग्रिड सब स्टेशन बनाने के लिए टीएन-545 और टीएन-546 टेंडर तथा आरडीएसएस योजना के तहत टेंडर संख्या 534 और 535 में भ्रष्टाचार की शिकायतें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को मिली थीं। डिस्कॉम द्वारा इन मामलों की जांच पहले से चल रही है, और अब जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी दोषियों की पहचान करने के बाद टेंडरों को निरस्त करने की सिफारिश भी करेगी।
सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के अन्य भ्रष्टाचार मामलों में भी निष्पक्ष जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।
पढ़ें ये खबरें भी
- ठंड है प्रचंड: शहडोल बना मध्यप्रदेश का सबसे ठंडा जिला, बेजुबान मवेशी की मौत
- कल्याण कॉलेज में NSUI का हंगामा, महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की प्रिंसिपल को जूते-चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश
- LOVE के लिए बहा लहूः प्रेमिका की मां को प्रेमी ने गोलियों से भूना, जानिए इश्क, इंकार और इंतकाम की खौफनाक दास्तां
- महर्षि संस्थान की जमीन में फर्जीवाड़ा, संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थाने, OBC महासभा भी कर चुकी है शिकायत
- सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे अस्पताल, विधायक भैयालाल राजवाड़े और वरिष्ठ साहियत्कार विनोद कुमार शुक्ला का जाना हालचाल



