Rajasthan News: बीकानेर. बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 20 वां दीक्षांत समारोह 11 जून को आयोजित किया जाएगा. मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने वीसी सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह बड़ा उत्सव है. लिहाजा समितियों के संबंधित संयोजक व सदस्य दिए गए कार्य में कोई कोताही न बरते. साथ ही कहा कि कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी सभी समितियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे. इससे पूर्व वीसी के ओएसडी इंजी.
विपिन लड्डा ने पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान गठित की गई विभिन्न समितियों के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत जानकारी दी. विदित है कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समन्वय व प्रोटोकॉल, पंजीकरण, प्रकाशन समिति समेत करीब 15 विभिन्न समितियां बनाई गई हैं.
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि संकाय, सामुदायिक विज्ञान संकाय व आईएबीएम के स्नातक (यूजी) 2022-23 और स्नातकोत्तर (पीजी) व पीएचडी के 1 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक पास हुए स्टूडेंट्स को उपाधि ( डिग्री) प्रदान की जाएगी. समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के एक टॉपर विद्यार्थी को चांसलर स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा
- Bettiah DEO Case: रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से बरामद हुए 3.52 करोड़, जानें कहां और कैसे होता था काली कमाई का उपयोग?