Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में कोटा पुलिस की टीम पर तलवार से हमला किए जाने की खबर है। हमलावर फायरिंग करके बदमाश को छुड़ा ले गए। जिसके बाद पुलिस ने बूंदी में जगह-जगह पर नाकेबंदी करवा दी। हमलावरों के खिलाफ पुलिस हिंडोली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार अनंतपूरा थाना के मॉस्ट वांटेड रामराज मीणा के हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में होने की सूचना मिली थी। अनंतपुरा पुलिस टीम हिंडोली पहुंच गई। स्थानीय पुलिस भी साथ में मौजूद थी। तलाशी के बाद मोस्ट वांटेड रामराज को टीम ने डिटेन कर लिया था।

पुलिस टीम ने बदमाश को डिटेन कर लिया था। हिंडोली थाना ले जाने के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई।
पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए।

दरअसल कोटा के भामाशाह मंडी से एक ट्रक गेहूं गायब हो गया था। पुलिस ने इस मामले में रामराज को आरोपी बनाया था। पिछले 1 साल से अनंतपूरा थाना पुलिस रामराज की तलाश रही थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें