Rajasthan News: जिले में दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर रात एक युवक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा की रहने वाली थी महिला
जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात जिला अस्पताल चौकी से महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। मौके पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई जय सिंह पहुंचे। महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे युवक ने अपना नाम परमजीत बताया, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह और महिला, पूजा रानी, दोनों दो साल पहले करनाल से हनुमानगढ़ आकर एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
पहले से विवाहित थी महिला, तीन बच्चों की मां
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि मृतका पूजा रानी पहले से विवाहित थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। करीब दो साल पहले वह अपने परिवार को छोड़कर परमजीत के साथ हनुमानगढ़ में आकर रहने लगी थी।
मौत के कारणों की जांच जारी
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार रात महिला ने फांसी लगाई थी। परमजीत ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। महिला के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
पढ़ें ये खबरें
- अब सस्ता सोना भी होगा शुद्ध? 9 कैरेट ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, जानिए BIS के नए नियम और सोने की ताजा कीमतें
- दैवीय चमत्कार! गड्ढे में समा गया तालाब का पानी, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण…
- ‘अराजकता की आंच अब आपके अपनों तक…’, मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
- नाम शुद्धिकरण अभियान: हमीदिया और हबीबगंज का नाम बदलेगा, अशोका गार्डन का नाम हुआ ‘राम बाग’, निगम सभापति बोले- भोपाल को मिले भोजपाल की पहचान
- शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में टीचरों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप, 2 टीचर अरेस्ट