Rajasthan News: जिले में दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर रात एक युवक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा की रहने वाली थी महिला
जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात जिला अस्पताल चौकी से महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। मौके पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई जय सिंह पहुंचे। महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे युवक ने अपना नाम परमजीत बताया, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह और महिला, पूजा रानी, दोनों दो साल पहले करनाल से हनुमानगढ़ आकर एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
पहले से विवाहित थी महिला, तीन बच्चों की मां
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि मृतका पूजा रानी पहले से विवाहित थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। करीब दो साल पहले वह अपने परिवार को छोड़कर परमजीत के साथ हनुमानगढ़ में आकर रहने लगी थी।
मौत के कारणों की जांच जारी
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार रात महिला ने फांसी लगाई थी। परमजीत ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। महिला के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : मकर संक्रांति पर CM साय बच्चों के साथ उड़ाएंगे पतंग… बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव… तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, बलरामपुर-रामानुगंज जिले को 667 करोड़ की मिलेगी सौगात… पढ़ें और भी खबरें
- भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी; आतंकिस्तान ने गुजरात से लगे ‘सरक्रीक’ में तैनात की मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम, नौसेना भी एक्टिव, आखिर मुनीर में मन में क्या है?
- भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: भौरी जोड़ के पास 3-4 कारों की आपस में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, ट्रैफिक हुआ जाम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 2029 तक 50 नए स्कूल बनाने की योजना, सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा, दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, दिल्ली में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, राजघाट बनेगा दिल्ली का नया नाइट लाइफ हब
- मकर संक्रांति के पर्व पर पूरे दिन रहेगा पुण्यकाल, 23 साल बाद एकादशी का महासंयोग, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

