Rajasthan News: जिले में दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर रात एक युवक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा की रहने वाली थी महिला
जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात जिला अस्पताल चौकी से महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। मौके पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई जय सिंह पहुंचे। महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे युवक ने अपना नाम परमजीत बताया, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह और महिला, पूजा रानी, दोनों दो साल पहले करनाल से हनुमानगढ़ आकर एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
पहले से विवाहित थी महिला, तीन बच्चों की मां
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि मृतका पूजा रानी पहले से विवाहित थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। करीब दो साल पहले वह अपने परिवार को छोड़कर परमजीत के साथ हनुमानगढ़ में आकर रहने लगी थी।
मौत के कारणों की जांच जारी
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार रात महिला ने फांसी लगाई थी। परमजीत ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। महिला के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
