Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चालू जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की प्रबल संभावना है। इसके लिए राजस्थान विधानसभा कार्यालय और राजस्थान सरकार दोनों ने ही बजट सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने भी जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जनवरी के आखिरी सप्ताह में राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने की बात कही है।

जानकार लोगों का कहना है कि आगामी बजट के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी के विधायकों के अलावा पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों सामाजिक संगठनों सरकारी कर्मचारी संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं इत्यादि से विचार विमर्श और सामूहिक सलाह मशविरा के आधार पर ही बजट की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शुक्रवार को ही भजन लाल शर्मा ने जोधपुर संभाग के विधायकों के साथ में बजट को लेकर चर्चा की थी और आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य संभाग के विधायकों और पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं से भी बजट को लेकर चर्चा करेंगे।
इसलिए करीब-करीब यह तय है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर सरकार को आगामी अप्रैल तक प्रदेश में पंचायत राज और नगर निकाय के चुनाव भी आयोजित करवाने हैं। इसलिए इस बार बजट सत्र जल्दी से जल्दी शुरू करके इसे जल्दी से जल्दी संपादित किया जाएगा ताकि आगामी चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को समय मिल जाए।
ऐसी जानकारी है कि इस बार बजट सत्र में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी सत्ता पक्ष को कई मामलों को लेकर कटघरे में खड़ा कर सकती है। जिसमें अरावली पर्वतमाला मनरेगा प्रदेश में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाना इत्यादि कई विषय हैं, जिनको लेकर कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां आने वाले दिनों में सड़कों पर आंदोलन करने जा रही है। तो दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में भी कांग्रेस पार्टी इन सब मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- अब बिना आधार लिंक नहीं मिलेगी ट्रेन टिकट, IRCTC ने बदले बुकिंग के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स
- असदुद्दीन ओवैसी की रैली में जबरदस्त हंगामा, हालात संभालने के लिए पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज, देखें वीडियो
- दिल्ली-NCR में ठिठुरन जारी, अगले 2 दिन ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के लिए रहें तैयार
- शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, जानिए किन-किन सेक्टर में झटका
- Bilaspur News Update : स्कूल में वीडियो बनाने वाली शिक्षिका और शराबी प्रधान पाठक निलंबित… जम्मू और उधमपुर तक नहीं जा रही दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, परेशान हो रहे लोग… मुनाफे का झांसा, सवा करोड़ की ठगी…

