Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने विभिन्न जिलों के कलेक्टरों सहित 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. इसके साथ ही 20 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि श्रेया गुहा को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद दिया गया है.

प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) को भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर थीं.
डॉ. गवांडे को यह पहली प्राइम पोस्टिंग मिली है. इससे पहले वे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग में आयुक्त पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा, रामावतार मीणा को झुंझुनूं का कलेक्टर, शुभम चौधरी को राजसमंद का कलेक्टर, किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा का कलेक्टर और लोकबंधु को अजमेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी होंगे, जबकि विजय पाल सिंह को पर्यटन विभाग का आयुक्त बनाया गया है. हरिमोहन मीणा को डीग का कलेक्टर बनाया गया है. Tina Dabi की जगह पुष्पा सत्यानी को ईजीएस का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- राजद के विधायक पर FIR, श्रमिक पर जड़ा था थप्पड़, अब कर रहे इनकार, मामले में नहीं थम रहा विवाद
- जालंधर नाबालिग हत्या केस : चाचा ने किया दावा – आरोपी असल में सिख नहीं है
- मुंगेली व्यापार मेला : मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी चौहान अव्वल, BCCI के सदस्य ने की मेले की प्रशंसा, कहा – जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे
- नितिन नवीन ने कर्नाटक विवाद पर दिया बयान, कांग्रेस नेतृत्व पर खड़े किए सवाल, राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात
- सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की मौत: किराए के मकान में मिला शव, डीन ने कही ये बात

