Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने विभिन्न जिलों के कलेक्टरों सहित 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. इसके साथ ही 20 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि श्रेया गुहा को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद दिया गया है.
प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) को भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर थीं.
डॉ. गवांडे को यह पहली प्राइम पोस्टिंग मिली है. इससे पहले वे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग में आयुक्त पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा, रामावतार मीणा को झुंझुनूं का कलेक्टर, शुभम चौधरी को राजसमंद का कलेक्टर, किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा का कलेक्टर और लोकबंधु को अजमेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी होंगे, जबकि विजय पाल सिंह को पर्यटन विभाग का आयुक्त बनाया गया है. हरिमोहन मीणा को डीग का कलेक्टर बनाया गया है. Tina Dabi की जगह पुष्पा सत्यानी को ईजीएस का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- खाना देने आया, जूता लेकर चला गया: डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते, घटना CCTV में कैद
- राजनांदगांव में बही श्रद्धा और भक्ति की बयार, संस्कारधानी में हर्षोल्लास के साथ निकली झांकियां
- Uttarakhand News: अपनी सरकार की तारीफ में CM धामी ने पढ़ें कसीदे, कहा- जल्द लागू की जाएगी UCC
- IndiGo Spicejet Share Price: इंडिगो ने अगस्त में की बंपर कमाई, जानिए कितने करोड़ों लोगों ने की यात्रा ?
- हवस की आग में बच्ची की बलिः आशिक के साथ संबंध बनाते बड़ी मां को मासूम ने देखा, फिर बच्ची के कपड़े उतारकर…