Rajasthan News: पाली जिले के सुमेरपुर और तखतगढ़ शहर की सड़कों की बदहाल स्थिति ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुमेरपुर के राजगुरु सर्कल से कृषि मंडी तक की सड़क पर गहरे खड्डे बन चुके हैं, जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।

यह मार्ग जवाई बांध और रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा है, जहां दिनभर भारी वाहन आवागमन होता है। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को बार-बार जनसुनवाई में उठाया, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ चुका है।कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई में सड़क, पानी और बिजली को प्रमुख मुद्दा माना था और लोक निर्माण विभाग (PWD) अधिकारियों को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए थे।
हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। PWD के सहायक अभियंता तनवीर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है और कार्यादेश भी जारी है, लेकिन तीन बार टेंडर प्रक्रिया के बावजूद कोई संवेदक सामने नहीं आया। उन्होंने संवेदकों की हड़ताल और रुचि की कमी को देरी का कारण बताया।
अगली टेंडर प्रक्रिया 8 अगस्त को शुरू होगी।इस बीच, कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा और नेता हरिशंकर मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि मंत्री केवल उद्घाटन और घोषणाओं में व्यस्त हैं, जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उनके पानी के कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं। कांग्रेस ने संवेदकों की हड़ताल का हवाला देकर भाजपा को घेरने की कोशिश की।
विपक्षी बयान के जवाब में भाजपा ने पलटवार किया। नगर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, अनोप सिंह राठौड़ और पूर्व अध्यक्ष महेंद्र माली ने कहा कि क्षेत्र के लिए बजट स्वीकृत है और जल्द ही कार्य शुरू होगा। उन्होंने बारिश और संवेदकों की हड़ताल को देरी का कारण बताया, लेकिन आश्वासन दिया कि सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाएगी। स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, और वे मांग कर रहे हैं कि मंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें।
पढ़ें ये खबरें
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव