Rajasthan News: भरतपुर के ऐतिहासिक मोती महल में झंडा विवाद ने देर रात नया मोड़ ले लिया. 21 सितंबर को जाट समाज ने रियासतकालीन झंडा लगाने का ऐलान किया था, लेकिन विश्वेंद्र सिंह की अपील और प्रशासन द्वारा तिरंगा लगाने के बाद फैसला बदल दिया गया. पूरे दिन माहौल शांत रहा और शाम होते-होते पुलिस बल भी हटा लिया गया.

लेकिन देर रात कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए महल के पीछे स्थित सदर गेट को कार से तोड़ दिया और करीब 50 मीटर अंदर तक घुस गए. उनके हाथ में रियासतकालीन झंडा था, हालांकि झंडा फहराया नहीं गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
पुलिस की जांच
एडिशनल एसपी सतीश कुमार यादव ने बताया कि तीन लोग कार से गेट तोड़कर अंदर घुसे थे. यह मामला मूल रूप से राजपरिवार के झंडे के विवाद से जुड़ा है, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे बढ़ाने की कोशिश की. फायरिंग की अफवाह भी फैली, लेकिन जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया. गार्डों के पहुंचते ही आरोपी मौके से भाग निकले. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है.
अनिरुद्ध सिंह ने दर्ज कराया केस
घटना के वक्त अनिरुद्ध सिंह महल के अंदर मौजूद थे. इसके बाद वे मथुरा गेट थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोती महल के आसपास पुलिस बल फिर से तैनात कर दिया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- असम से MP आएंगे 50 जंगली भैंसे, गैंडे का जोड़ा और कोबरा: बदले में भेजे जाएंगे रॉयल बंगाल टाइगर और मगरमच्छ, जैव विविधता को नया आयाम
- Today’s Top News : जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भाजपा नेता निकला शराब कोचिया, लेक्चरर पदोन्नति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, डेंटल कॉलेज के मेस में परोसे गए खाने में निकला मरा मेंढक, आदिवासी अंचल में रहस्यमयी बीमारी से 5 साल में 100 से ज्यादा मौतें… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- शर्मनाक: दुष्कर्म के बाद 5 वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला था शव, गुस्साए लोगों ने समाहरणालय में घुसकर किया हंगामा
- Bihar Top News Today: बिहार के कई सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, कांग्रेस में बड़ी टूट! CM की बिहार यात्रा पर राजद का तंज, युवक की पीट-पीटकर हत्या, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, सहरसा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट! पार्टी की अहम बैठक में नहीं पहुंचे 6 में से 3 विधायक, जदयू के बयान से विपक्ष में मच सकती है खलबली

