Rajasthan News: राजस्थान में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन एवं सीमांकन का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। प्रक्रिया में देरी के कारण राज्य सरकार ने तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 25 मार्च थी, जिसे पहले 30 मार्च और अब 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। सरकार का लक्ष्य जनता की आपत्तियां सुनने के बाद जून के पहले सप्ताह तक प्रस्तावों को अंतिम रूप देना है।

4 जून तक होगा अंतिम निस्तारण
नए आदेश के अनुसार, पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का अंतिम निस्तारण 21 मई से 4 जून तक किया जाएगा। सरकार ने प्रस्ताव तैयार करने की नई समय सीमा 6 अप्रैल 2025 तय की है। जनता से आपत्तियां आमंत्रित करने की अवधि 7 अप्रैल से 6 मई तक होगी, जबकि आपत्तियों का निस्तारण 7 से 13 मई के बीच किया जाएगा।
पुनर्गठन में हो रही देरी पर उठे सवाल
पंचायतों के पुनर्गठन में लगातार हो रही देरी से जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पंचायतों के सीमांकन को लेकर जनता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। विधानसभा में यह मुद्दा उठने के बाद सरकार को मजबूरन तिथि दो बार बढ़ानी पड़ी। अब पुनर्गठन का काम जून तक पूरा होने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- पहले गला घोंटा फिर नसें काटी और… पत्नी ने मामा के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसी खुली आरोपियों की पोल
- Raipur Crime News : बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक गंभीर रूप से घायल
- इंदौर की रेशम केंद्र गौशाला में भूख-प्यास से 20 गायों की मौत, कांग्रेस ने जारी किया मृत गायों का Video, सरकार पर सवाल
- ईरानः विरोध प्रदर्शन को कुचलने में जुटी खामेनेई सरकार, कार्रवाई में अबतक 538 की मौत, 10 हजार से ज्यादा हिरासत में, इधर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों को जिंदा जलाया
- कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, झगड़ा सुलझाने तमिलनाडु जाएंगे राहुल गांधी

