
Rajasthan News: सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बाद में जब सच का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं मां ने ही कराया था। बाद में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि खाचरियावास कस्बे में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के गौरव को दो महिलाओं और एक पुरुष ने मिलकर किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर रात भर पुलिस बच्चे की तलाश करती रही। साथ ही गौरव की तलाश के लिए बानसूर मनोहरपुर, जयपुर आदि स्थानों पर दबिश भई दी गई। अंत में पुलिस को बच्चे को ढूंढने में सफल रही।

एसएचओ मदन कड़वासरा के अनुसार बच्चे की तलाश के बाद पूरा सच सामने आ गया है। 6 वर्षीय गौरव का अपहरण उसी की मां रेणु ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया था और अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बच्चे की मां रेणु और पिता जितेंद्र कुमार के बीच दहेज प्रताड़ना का मामला कोर्ट में जारी है।
कोर्ट के आदेश से बच्चे का भरण पोषण पिता को ही सौंपा गया है। वहीं बच्चे की मां रेणु ने मौका पाकर घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहलाया और अपने साथ ले गई। बच्चे के दादा सत्यनारायण स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
- Holi 2025: होली में ज्यादा मीठा और तला-भुना खा लिया? इन आसान तरीकों से करें बॉडी को डिटॉक्स…