Rajasthan News: सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बाद में जब सच का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई दरअसल बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं मां ने ही कराया था। बाद में पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि खाचरियावास कस्बे में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के गौरव को दो महिलाओं और एक पुरुष ने मिलकर किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर रात भर पुलिस बच्चे की तलाश करती रही। साथ ही गौरव की तलाश के लिए बानसूर मनोहरपुर, जयपुर आदि स्थानों पर दबिश भई दी गई। अंत में पुलिस को बच्चे को ढूंढने में सफल रही।
एसएचओ मदन कड़वासरा के अनुसार बच्चे की तलाश के बाद पूरा सच सामने आ गया है। 6 वर्षीय गौरव का अपहरण उसी की मां रेणु ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया था और अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बच्चे की मां रेणु और पिता जितेंद्र कुमार के बीच दहेज प्रताड़ना का मामला कोर्ट में जारी है।
कोर्ट के आदेश से बच्चे का भरण पोषण पिता को ही सौंपा गया है। वहीं बच्चे की मां रेणु ने मौका पाकर घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहलाया और अपने साथ ले गई। बच्चे के दादा सत्यनारायण स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम