Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं क्षेत्र में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में सांसद बृजेंद्र ओला ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अपने इलाके की जरूरतों के संबंध में छह महत्वपूर्ण मांगें सामने रखीं. हर मांग के लिए अलग पत्र देकर उन्होंने स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को रखा.

सांसद की पहली प्राथमिकता झुंझुनूं-मंडावा-फतेहपुर-रतनगढ़ नई रेल लाइन है. उनका कहना है कि यह लाइन ग्रामीण इलाकों को सीधे जोड़ेगी और व्यापार व यात्रा दोनों को नई गति देगी. दूसरी मांग डाबला-सिंघाना-खेतड़ी-चिड़ावा तक नई लाइन की है, जो शेखावाटी के कई कस्बों को मुख्य शहरों से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसके साथ ही लोहारू-पिलानी रेल लाइन पर जल्दी काम शुरू करने की अपील भी की गई, ताकि शिक्षा और रोजगार के लिए जाने वाले छात्रों व युवाओं को आसान यात्रा मिल सके.
सांसद ने नवलगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग दोहराई. इससे स्टेशन को आधुनिक डिजाइन और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने श्रीगंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस को रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर रुकवाने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा. आखिरी मांग दिल्ली-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन के बजाय रोज चलाने, या कम से कम रविवार को भी चलाने की है. इससे पीक दिनों में यात्रियों पर दबाव कम होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी विषयों पर ध्यानपूर्वक सुनते हुए बातचीत की और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.
पढ़ें ये खबरें
- मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मचारी, परिसर में मचा हड़कंप
- Rajasthan News: एएनटीएफ का शिकंजा : जालोर, उदयपुर, कोटा और सांचोर में पकड़ा 2.5 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ
- उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन: सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा- आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं
- न्यूजीलैंड में नगर कीर्तनों को दूसरी बार रोकना चिंताजनक : सुखबीर बादल
- बड़े अजीब चोर हैं… मंदिरों से चुराते थे घंटा, पुलिस ने 313 किलो पीतल के साथ किया गिरफ्तार, UP और MP में थे सक्रिय

