Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के 30 जिलों में शनिवार 24 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

इन 30 जिलों में है बारिश का येलो अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, नागौर और पाली जिले शामिल हैं. इनमें से सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के बाकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 5-6 दिन तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है और जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है. 25-26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है.

पढ़ें ये खबरें भी