
Rajasthan News: राजस्थान में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसी के तहत कोटा एसीबी ने छबड़ा थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा के अधिशाषी अभियंता शैलेष कुमार सिंघल को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आरोपी शैलेष कुमार सिंघल बिल पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि उन्हें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा छबड़ा थर्मल पावर प्लांट में साल 2021 से अब तक कार्य करवाए गए। उन्हीं कार्यों के स्वीकृत बिल व एक पेण्डिंग बिल को पास करने की एवज में अभियंता शैलेष कुमार द्वारा 1 फीसदी के हिसाब से 4,500 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
मिली शिकायत के आधार पर कोटा एसीबी ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कोटा एसीबी ने आरोपी शैलेष कुमार सिंघल को रिश्वत लेते पकड़ा। अब इस मामले में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी
- मुख्यमंत्री साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित 840 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक
- चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल ने मिस्ट्री गर्ल को किया Kiss ? जानिए Viral Video की क्या है सच्चाई
- राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप