Rajasthan News: राजस्थान में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसी के तहत कोटा एसीबी ने छबड़ा थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा के अधिशाषी अभियंता शैलेष कुमार सिंघल को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आरोपी शैलेष कुमार सिंघल बिल पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि उन्हें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा छबड़ा थर्मल पावर प्लांट में साल 2021 से अब तक कार्य करवाए गए। उन्हीं कार्यों के स्वीकृत बिल व एक पेण्डिंग बिल को पास करने की एवज में अभियंता शैलेष कुमार द्वारा 1 फीसदी के हिसाब से 4,500 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

मिली शिकायत के आधार पर कोटा एसीबी ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कोटा एसीबी ने आरोपी शैलेष कुमार सिंघल को रिश्वत लेते पकड़ा। अब इस मामले में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें