![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 मई के उपलक्ष्य में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशभर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का शुभारम्भ किया गया, साथ ही तम्बाकू निषेध विषय से जुड़े पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं अजमेर जिलों की तम्बाकू नियंत्रण इकाइयों को भी सम्मानित किया गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/Rajasthan-News-81.jpg)
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि तम्बाकू मुक्ति का यह अभियान निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु संचालित की जाने वाली 60 दिवसीय कार्ययोजना में शिक्षा, स्थानीय ग्रामीण एवं शैक्षणिक निकायों के साथ विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र सोनी ने कहा कि एक वर्ष के भीतर शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने एवं जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से तम्बाकू मुक्ति का प्रस्ताव करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर चालान कार्यवाही महज प्रतीकात्मक न रहे बल्कि संदेशात्मक होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित करने पर भी जोर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘सौरभ शर्मा से भी बड़े मगरमच्छ है’, परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने घेरा, निर्मला सप्रे और महाकुंभ में ट्रैफिक जाम पर कही ये बात
- जिस युवक ने बचाई थी ऋषभ पंत की जान, आज वही लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग, जानें क्यों खाया प्रेमिका के साथ जहर
- ‘मैं कहीं भागा नहीं हूं…,’ अमानतुल्लाह खान की कहानी में आया ट्विस्ट, कमिश्नर को चिट्टी भेजकर कहा मैं दिल्ली में हूं, पुलिस बोली- पेश हों विधायक
- बिहार में होते-होते टल गया बड़ा रेल हादसा, दो टुकड़ों में बंट गई मालगाड़ी, 1 घंटे तक बाधित रहा रेलवे लाइन
- इतनी खतरनाक टक्कर! डंपर ने मिनी बस को ठोका, अगले हिस्से के उड़े परखच्चे, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 18 से ज्यादा घायल