Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बम होने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. तुरंत ही जांच एजेंसी सक्रिय हो गई. मौके पर सीआईएसएफ, पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीमों ने सर्च किया. करीब तीन घंटे चले सर्च में जब कुछ नहीं मिला, तो सभी ने राहत की सांस ली. अब एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के ड्यूटी ऑफिसर महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थानाप्रभारी एयरपोर्ट थाना मोतीलाल शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीआईएसएफ – की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक ई-मेल आया, जिसमें लिखा था कि बिल्डिंग में बम लगा दिया है, लोगों की जान बचा लो. रविवार होने के कारण ईमेल करीब साढ़े चार बजे खोलकर देखा गया. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच एजेंसी ई-मेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही है. धमकी देने वाले ने देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि सर्च में कुछ भी नहीं मिला है.
कोट ग्रुप की ओर से आया मेल
शर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ को मिला ई- मेल कोट ग्रुप की ओर से भेजा गया है. उसमें लिखा है कि इसे धमकी मत समझना. ई-मेल कर्ता ने जयपुर एयरपोर्ट समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मेल में लिखा है कि जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना, अगरतला, जम्मू, लखनऊ, औरंगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है. कुछ घण्टों में ही ब्लास्ट हो जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान
- Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- काम के नाम पर वोट दीजिएगा, उनके पास न सीएम है, न विजन है…
- SMC हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन और डाइनिंग एरिया सील, सड़क पर बनाए रैंप को भी निगम की टीम ने तोड़ा