
Rajasthan News: दिल्ली के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये मिली इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। निवारू रोड पर सेंट टेरेसा, MPS स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, माणक चौक स्कूल और MPS स्कूल के दो ब्रांंच मोती डूंगरी और मालपुरा को धमकी मिली है।

पुलिस ने बताया कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते और कुत्तों के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस स्कूलों तक पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और एक टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को ई-मेल भेजकर कहा कि स्कूल बिल्डिंग में बम रखा गया है। इसकी सूचना मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया। अफरातफरी का माहौल होने के बाद स्कूलों से छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाला गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों में इसी तरह के ई-मेल से हड़कंप मच गया था। इन मेल में भी स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी। हालांकि, ये धमकी अफवाह साबित हुई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- India vs Australia Match: 2 दिन तक भिड़ेंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई-वडोदरा में क्रिकेट का रोमांच, दोनों मैचों का टाइम देखिए
- 12th English का पेपर होगा दोबारा, सामूहिक नकल का मामल आया था सामने
- मोहन कैबिनेट के फैसलेः निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की प्लानिंग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण और गेहूं पर बोनस को मिली मंजूरी, चलेगा जय गंगा जल संवर्धन अभियान
- धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला: अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम, ऐसे खुला राज
- SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक