Rajasthan News: भिलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हुरड़ा कस्बे में एक दुखद घटना में तीन बच्चों की पानी से भरी नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकालकर गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि हुरड़ा कस्बे के पास अंबेडकर छात्रावास के पास तीन स्कूली बच्चे क्रिकेट खेलने के बाद बरसाती नाड़ी में नहाने लगे थे। इसी दौरान, गहरे पानी में चले जाने के कारण हेमेंद्र, लोकेंद्र (दोनों सगे भाई), और प्रिंस की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
एक परिवार में दो भाइयों की मौत से गांव में शोक
हेमेंद्र और लोकेंद्र की मौत से एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला और गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जयपुर में भी डूबने से युवक की मौत
दूसरी ओर, जयपुर के चाकसू इलाके के गणेशपुरा गांव में एक युवक, दिनेश कुमार बुनकर, तालाब के किनारे बकरियां चरा रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- BJD में बड़ी कार्रवाई: जाजपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष गणेश्वर बराल निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप; दो विधायकों पर भी गिरी थी गाज
- पटना को स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा में बड़ी उपलब्धि, देश के 65 शहरों में 15वां स्थान, पुणे से भी बेहतर प्रदर्शन
- CM धामी ने वर्चुअली नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, कहा-एक दशक में भारत के खेल इतिहास में…
- गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, तार मेरठ तक जुड़े, 5 गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ में पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार: जल जीवन मिशन से 32 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा नल से जल, डिप्टी सीएम साव बोले- सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य

