Rajasthan News: भिलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हुरड़ा कस्बे में एक दुखद घटना में तीन बच्चों की पानी से भरी नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकालकर गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि हुरड़ा कस्बे के पास अंबेडकर छात्रावास के पास तीन स्कूली बच्चे क्रिकेट खेलने के बाद बरसाती नाड़ी में नहाने लगे थे। इसी दौरान, गहरे पानी में चले जाने के कारण हेमेंद्र, लोकेंद्र (दोनों सगे भाई), और प्रिंस की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
एक परिवार में दो भाइयों की मौत से गांव में शोक
हेमेंद्र और लोकेंद्र की मौत से एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला और गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जयपुर में भी डूबने से युवक की मौत
दूसरी ओर, जयपुर के चाकसू इलाके के गणेशपुरा गांव में एक युवक, दिनेश कुमार बुनकर, तालाब के किनारे बकरियां चरा रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- 05 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा