Rajasthan News: जयपुर में IPL 2024 के तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच क्रिकेट मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।

इस आईपीएल के मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। राहुल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम चार टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं और वह भी शुरू से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि रॉयल्स की टीम 2022 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: कुलदीप सेन

लखनऊ सुपरजाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, शमर जोसेफ/नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। इम्पैक्ट सब: शिवम मावी।

ट्रैफिक को देखते हुए इस दौरान यातायात की अलग व्यवस्था होगी। मैच देखने पहुंचे लोगों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग व्यवस्था है। मुख्य सड़क से सामान्य यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें