Rajasthan News: अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर बगरू में आज अल सुबह अचानक दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जहां एक ट्रेलर की केबिन में फंसे चालक और खलासी आग लगने से जिंदा जल गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
अचानक ट्रेलर में आग लगने की वजह से दोनों जिंदा जल गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां में लोगों को बचाने गए लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी के दर्दनाक मौत हो गई.
बगरू थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 48 पर पुलिस थाने के पास दहमी खुर्द पर दो ट्रेलरो में आपस में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई. वहीं पीछे से आ रहा दूध से भरा टैंकर भी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया गया. चालक और खलासी की केबिन में फंसने के कारण जिंद जल जाने से मौत हो गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. रवि रत्न सक्सेना, आदेश जारी
- भीतरकनिका में 18 जनवरी से शुरू होगी पक्षी गणना