
Rajasthan News: जयपुर. गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. आदेश के अनुसार सोहेल राजा को लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, योगिता मीणा को आरपीए, कमल शेखावत को विकास कोष एवं आधुनिकीकरण पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

वहीं रामचन्द्र मूड को पुलिस लाइन जयपुर, रामसिंह को एंटी चीटिंग सैल, एसओजी जयपुर, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को सीआईडी सीबी जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया को आरपीए, समीर कुमार को अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, सुरेन्द्र सागर को प्रोटोकॉल जयपुर आयुक्तालय, लालचंद कायल को नीमराना, गजेन्द्र सिंह जोधा को सीकर, रामस्वरूप शर्मा को मेट्रो जयपुर, अनिल कुमार मीणा को जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह को सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को लीव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय, विनोद कुमार सीपा को अति. पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर दक्षिण, अंजुम कायल को सतर्कता पुलिस मुख्यालय और बृजमोहन मीणा को अति पुलिस उपायुक्त बर्गलरी, थैफ्ट जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है.
12 उपाधीक्षक बदले
पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने 12 उपाधीक्षक के तबादले किए हैं. जयपुर कमिश्नरेट की एसटी-एससी सैल में बंशीलाल, कन्ट्रोल रूम में नितिशा जाखड़ को लगाया है. सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पद पर योगेश चौधरी को लगाया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘चच्चू से बेहतर कौन जान सकता है…’, CM योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, बोले- दूसरों को उपदेश देने के बजाय उसे आचरण में उतारे
- होली पर बन रहा गजकेसरी योग: वृश्चिक राशि समेत इन पांच राशियों को मिलेगी तरक्की, हो जाएंगे मालामाल
- बिहार बीजेपी के सर्वेसर्वा बने दिलीप जायसवाल, बधाई देने वालों साथी नेताओं का लगा तांता, जानें किसने क्या कहा?
- डेढ़ मिनट में 12 थप्पड़ : जिला अस्पताल के गार्ड और स्वीपर की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, Video Viral
- CG News : रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम