Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने फर्जी भूखण्ड मालिक को खड़ा करके फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करवाकर नामान्तरण करवाने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि न्यू कॉलोनी डूंगरपुर हाल नवरत्न कॉम्पलेक्स फतहपुरा निवासी डॉ. सतीश श्रीमाली ने वर्ष 2022 में मामला दर्ज कराया था. जिसमें, पुलां निवासी रेखा कुमावत, देबारी निवासी प्रेमसिंह देवड़ा, सरदारपुरा जोधपुर निवासी दिनेश भाटी, कुमावतपुरा निवासी ललित किशोर कुमावत, मोती मगरी स्कीम निवासी अब्बास शाह, रेबारियों का गुडा प्रतापनगर निवासी बहादुरसिंह, वरनी वल्लभनगर निवासी देवीलाल रावत, गोपाल कुमावत व अन्य को आरोपी बनाया था.
बताया कि पत्नी नीना श्रीमाली, साली नलिनी व्यास ने वर्ष 2011 में दो कृषि भूखण्ड 78 एवं 79 जनकपुरी कॉम्पलेक्स योजना चिकलवास में भगत की कोठी जोधपुर निवासी दिनेश भाटी और हेमा से खरीदे थे. दोनों भूखण्ड के नामान्तरण के लिए गए तो पता चला कि भूखण्ड संख्या 79 का नामान्तरण पुला निवासी रेखा कुमावत के नाम हो गया है. दस्तावेज निकलवा तो पता चला कि प्रेमसिंह देवड़ा ने 2018 में फर्जी पॉवर अटार्नी से रेखा कुमावत भूखंड बेच दिया.
फर्जी पॉवर ऑफ एटोर्नी में असली दिनेश भाटी के बजाय फर्जी व्यक्ति को दिनेश भाटी बनाया है. फर्जी मालिक बने व्यक्ति की पहचान बहादुरसिंह व देवीलाल ने की. आरोपियों ने फर्जी दिनेश भाटी खड़ा करके रजिस्ट्री और नामान्तरण करवा लिया. पुलिस ने गणपति विहार पुला निवासी रेखा कुमावत को गिरफ्तार किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी