
Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने फर्जी भूखण्ड मालिक को खड़ा करके फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करवाकर नामान्तरण करवाने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि न्यू कॉलोनी डूंगरपुर हाल नवरत्न कॉम्पलेक्स फतहपुरा निवासी डॉ. सतीश श्रीमाली ने वर्ष 2022 में मामला दर्ज कराया था. जिसमें, पुलां निवासी रेखा कुमावत, देबारी निवासी प्रेमसिंह देवड़ा, सरदारपुरा जोधपुर निवासी दिनेश भाटी, कुमावतपुरा निवासी ललित किशोर कुमावत, मोती मगरी स्कीम निवासी अब्बास शाह, रेबारियों का गुडा प्रतापनगर निवासी बहादुरसिंह, वरनी वल्लभनगर निवासी देवीलाल रावत, गोपाल कुमावत व अन्य को आरोपी बनाया था.

बताया कि पत्नी नीना श्रीमाली, साली नलिनी व्यास ने वर्ष 2011 में दो कृषि भूखण्ड 78 एवं 79 जनकपुरी कॉम्पलेक्स योजना चिकलवास में भगत की कोठी जोधपुर निवासी दिनेश भाटी और हेमा से खरीदे थे. दोनों भूखण्ड के नामान्तरण के लिए गए तो पता चला कि भूखण्ड संख्या 79 का नामान्तरण पुला निवासी रेखा कुमावत के नाम हो गया है. दस्तावेज निकलवा तो पता चला कि प्रेमसिंह देवड़ा ने 2018 में फर्जी पॉवर अटार्नी से रेखा कुमावत भूखंड बेच दिया.
फर्जी पॉवर ऑफ एटोर्नी में असली दिनेश भाटी के बजाय फर्जी व्यक्ति को दिनेश भाटी बनाया है. फर्जी मालिक बने व्यक्ति की पहचान बहादुरसिंह व देवीलाल ने की. आरोपियों ने फर्जी दिनेश भाटी खड़ा करके रजिस्ट्री और नामान्तरण करवा लिया. पुलिस ने गणपति विहार पुला निवासी रेखा कुमावत को गिरफ्तार किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल के साथ यहां भी पहुंची ईडी की टीम, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…
- MP Budget Session 2025: आज से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान, जोरदार हंगामे के आसार
- BREAKING NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, जांच जारी
- Mark Carney: खत्म हुआ जस्टिन ट्रूडो का दौर, मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नए पीएम, ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाने जाते हैं, जानें इनके बारे में सबकुछ
- तेज रफ्तार का कहर : बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, मंजर देखकर चीख पड़े लोग, दो लोगों की मौत