Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने फर्जी भूखण्ड मालिक को खड़ा करके फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करवाकर नामान्तरण करवाने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि न्यू कॉलोनी डूंगरपुर हाल नवरत्न कॉम्पलेक्स फतहपुरा निवासी डॉ. सतीश श्रीमाली ने वर्ष 2022 में मामला दर्ज कराया था. जिसमें, पुलां निवासी रेखा कुमावत, देबारी निवासी प्रेमसिंह देवड़ा, सरदारपुरा जोधपुर निवासी दिनेश भाटी, कुमावतपुरा निवासी ललित किशोर कुमावत, मोती मगरी स्कीम निवासी अब्बास शाह, रेबारियों का गुडा प्रतापनगर निवासी बहादुरसिंह, वरनी वल्लभनगर निवासी देवीलाल रावत, गोपाल कुमावत व अन्य को आरोपी बनाया था.
बताया कि पत्नी नीना श्रीमाली, साली नलिनी व्यास ने वर्ष 2011 में दो कृषि भूखण्ड 78 एवं 79 जनकपुरी कॉम्पलेक्स योजना चिकलवास में भगत की कोठी जोधपुर निवासी दिनेश भाटी और हेमा से खरीदे थे. दोनों भूखण्ड के नामान्तरण के लिए गए तो पता चला कि भूखण्ड संख्या 79 का नामान्तरण पुला निवासी रेखा कुमावत के नाम हो गया है. दस्तावेज निकलवा तो पता चला कि प्रेमसिंह देवड़ा ने 2018 में फर्जी पॉवर अटार्नी से रेखा कुमावत भूखंड बेच दिया.
फर्जी पॉवर ऑफ एटोर्नी में असली दिनेश भाटी के बजाय फर्जी व्यक्ति को दिनेश भाटी बनाया है. फर्जी मालिक बने व्यक्ति की पहचान बहादुरसिंह व देवीलाल ने की. आरोपियों ने फर्जी दिनेश भाटी खड़ा करके रजिस्ट्री और नामान्तरण करवा लिया. पुलिस ने गणपति विहार पुला निवासी रेखा कुमावत को गिरफ्तार किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बक्सर में जिलेवासियों के लिए मकर संक्रांति महोत्सव 2025 का आयोजन
- Delhi Election 2025: चुनाव आयोग का प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन दिए जांच के आदेश; आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप
- E-Office System: MP के विभागाध्यक्ष कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम, 31 जनवरी से होगा बदलाव, चीफ सेक्रेटरी कार्यालय ने फाइल लेना किया बंद
- राजस्व मंत्री की फटकार से नाराजः तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से 3 दिवसीय अवकाश पर
- Kumbh mela 2025 : अमृत स्नान को लेकर स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान, बोले- सनातन धर्म के रक्षा के लिए की गई अखाड़ों की स्थापना, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जताएं, नहीं तो