कमल वर्मा, ग्वालियर। अवैध खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर चंबल अंचल में खनन माफिया का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब खनन माफिया से जुड़े लोग आईपीएस ऑफीसरों की भी निगरानी करने लगे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर में खनन माफिया से जुड़े एक युवक को पुलिस ने दबोचा। आरोपी एक प्रशिक्षु लेडी आईपीएस अफसर की लगातार लोकेशन ट्रेस करके खनन माफिया तक पहुंचाता था।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में 12वें दिन भी सर्वे जारी, हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे लोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल बिजौली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है। इस इलाके से अवैध रेत खनन होकर निकलता है। वे बीती रात रूटीन चैकिंग पर निकली थी। थाने से बाहर निकलते ही उन्हें सफेद रंग की कार दिखी। यह कार बीते कई दिनों से उन्हें अपने आसपास दिख रही थी।

24 का चक्रव्यूह: JP Nadda का आज मध्य प्रदेश दौरा; आज महाकौशल अंचल में फूकेंगे चुनावी बिगुल,  2 जिलों में करेंगे सभा को संबोधित

उन्होंने एक आरक्षक को कार चालक को बुलाने भेजा तो वह आने की जगह आरक्षक से ही उलझ गया। तब तक और पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे और उसे दबोचकर थाने ले आए। पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आमिर खान है। खनन माफिया ने उसे धंधे में बाधा बन रही प्रशिक्षु आईपीएस बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर उसे मिनिट टू मिनिट ग्रुप में शेयर करने का काम सौंपा गया है।

हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसा मिलता है। आरोपी जिस कार से पीछा करता था वह एमपी 07 सीडी 0638 नम्बर की कार भी जब्त कर ली है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H