Rajasthan News: बानसूर उप जिला अस्पताल में करीब 30 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर के काली माता मन्दिर के पास करीब 30 करोड रूपये की लागत के उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों, ट्रोमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया। 

उन्होंने कहा कि 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला उप जिला अस्पताल और 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ट्रॉमा सेंटर का निमार्ण कार्य पूर्ण होने पर बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही ट्रोमा सेंटर बनने के बाद इमरजेंसी में मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इस दौरान उप जिला अस्पताल में चिरंजीवी योजना काउंटर, आई पी डी, ओपीडी काउंटर, हॉल सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री ने पुलिस थाना बानसूर में  महिला अधिकारिता विभाग अलवर द्वारा अनुदानित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें