Rajasthan News: टोंक जिले के निवाई ब्लॉक स्थित देवरी गांव में शनिवार शाम खुदाई के दौरान जमीन के भीतर से घड़ानुमा पुराना बर्तन निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसे खजाना होने की आशंका जताई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अब मामले की जांच पुरातत्व विभाग की टीम करेगी, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

घटना चरागाह भूमि की है, जहां ग्रामीणों को कुछ चप्पल, गुलाब की पंखुड़ियां और बड़े वाहन के टायरों के निशान दिखाई दिए। आशंका होने पर इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई।

जेसीबी से कराई गई खुदाई

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। किसी अनहोनी या तंत्र-मंत्र से जुड़ी गतिविधि की आशंका के चलते जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान जमीन से एक देगनुमा पुराना बर्तन निकला, जिसे देखकर ग्रामीणों में खजाने की चर्चाएं तेज हो गईं।

गुलाब की पंखुड़ियां और चप्पल देखकर बढ़ी शंका

निवाई तहसीलदार नरेश गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे खेतों के पास स्थित चरागाह भूमि में ताजी गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई थीं और एक जोड़ी चप्पल पड़ी मिली। यह देखकर ग्रामीणों ने सरपंच रामसहाय मीणा को सूचना दी, जिन्होंने आगे पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया।

तहसीलदार के अनुसार, मौके पर जुटे कुछ ग्रामीणों ने जमीन में लाश दबी होने की बात भी कही। इसी आशंका के चलते खुदाई कराई गई, जिसमें कथित तौर पर चांदी का देग निकला। इसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर थानाधिकारी घासीराम, तहसीलदार, भू-अभिलेख अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।

देग को किया गया सील

प्रशासन ने बर्तन को कब्जे में लेकर निवाई थाने पहुंचाया और एसडीएम प्रीति मीणा को जानकारी दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर देग को पुरानी तहसील कार्यालय स्थित उपकोषाधिकारी कार्यालय में सील कर सुरक्षित रखवाया गया है। अब पुरातत्व विभाग इसकी जांच करेगा।

पढ़ें ये खबरें