Rajasthan News: नवलगढ़. नवलगढ़. पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने ढाई महीने से फरार चल रहे दो बदमाशों को दो पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने मीडिया को बताया कि दोनों बदमाश नवलगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की मुश्तैदी के चलते धरे गए.
पुलिस ने वार्ड दो कोलसिया निवासी ललित दूत उर्फ लाला (22) पुत्र सांवरमल व बड़वासी निवासी धीरज कुमार सीगड़ (24) पुत्र रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशानुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीम का नेतृत्व थानाधिकारी विनोद सांखला ने किया में किया गया. फरारी के दौरान आपस में बातचीत करने के लिए डोंगल का इस्तेमाल करते थे. दोनों बदमाश ढाई माह से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर