Rajasthan News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने शनिवार रात जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में श्रीमाधोपुर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए बदमाश बोदूराम गुर्जर व बंटी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. दोनों खंडेला क्षेत्र के निवासी हैं.

दो अन्य बदमाश सरदार गुर्जर तथा राजकुमार गुर्जर फरार हो गए. ये बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग से जुड़े हैं. पुलिस ने इनसे दो पिस्टल, तीन मैगजीन समेत अन्य हथियार व गाड़ी बरामद की है. इनके खिलाफ खंडेला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एजीटीएफ प्रभारी व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के एएसआइ बनवारी लाल को सूचना मिली कि सीकर जिले में गैंगवार होने की आशंका है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के कुछ बदमाश श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश सामोता उर्फ ओपी पुत्र भानाराम की हत्या करने के इरादे से अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं.

इसके बाद एसपी करण शर्मा के सुपरविजन में टीम ने बदमाशों के खंडेला थाना क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी के बाद थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात एक बोलेरो में आ रहे बदमाशों का पीछा किया, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए तथा दो फरार हो गए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें