Rajasthan News: भारतीय रेलवे ने राजस्थान के जोधपुर को दो नई ट्रेन सेवाओं की सौगात दी है। इनमें एक ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी (जोधपुर) और दूसरी जोधपुर से हडपसर (पुणे) के बीच चलेगी। रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने और यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग 3 मई 2025 से शुरू हो रही है।

चेन्नई-जोधपुर ट्रेन: सप्ताह में पांच दिन सेवा
पहली ट्रेन (नंबर 20625/20626) एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी, जोधपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन – सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चेन्नई से जोधपुर जाएगी, जबकि जोधपुर से वापसी सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। इस ट्रेन में 22 आधुनिक एलएचबी कोच होंगे, जो यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव देंगे। इसमें चार जनरल कोच, छह स्लीपर कोच, दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, चार थर्ड एसी इकॉनॉमी कोच, एक ट्रेन मैनेजर कम दिव्यांग कोच और एक गार्ड कम लगेज कोच शामिल हैं।
जोधपुर-पुणे ट्रेन चलेगी रोजना
दूसरी ट्रेन (नंबर 20495/20496) जोधपुर से हडपसर, पुणे के बीच दैनिक आधार पर चलेगी। लंबे समय से इस रूट पर ट्रेन की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है। इस ट्रेन में भी 22 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें चार जनरल, सात स्लीपर, दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकॉनॉमी, एक ट्रेन मैनेजर कम दिव्यांग कोच और एक गार्ड कम लगेज कोच शामिल हैं। यह ट्रेन रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस कोच
दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों ट्रेनों में नए और आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जो बेहतर सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। रेलवे की नीति के अनुसार, जनरल कोच की संख्या चार रखी गई है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके। इसके अलावा, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं और सामान के लिए अलग कोच की व्यवस्था की गई है।
बुकिंग आज से शुरू
दोनों ट्रेनों की बुकिंग 3 मई 2025 से शुरू हो रही है। यात्री IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से जोधपुर के यात्रियों को चेन्नई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने में आसानी होगी, साथ ही क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं चीखती रही, मेरे कपड़े फाड़ दिए, पूरी रात परेशान किया’, 60 साल के BJP पार्षद पर 25 साल की युवती का गंभीर आरोप, कहा- 4 दिनों तक बंधक बनाकर…
- धमाका के साथ आग लगने से इलेक्ट्रिक गाड़ी जलकर खाक, वाहन एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
- RLD ने BJP को दी टेंशन? पंचायत चुनाव में उतरेगी पार्टी, संयोजक ने कहा- चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ेंगे
- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 1.20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, आरोपी ने पत्नी और गर्लफ्रेंड के नाम पर खरीदी थी जमीन-मकान
- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण वटवृक्ष पुरस्कार, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और पर्यटन विकास के लिए किया गया सम्मानित